एटा, मई 5 -- जिले में हर साल धान उत्पादन में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए इस बार शासन ने कृषि विभाग को धान उत्पादन का रिकार्ड तोड़ लक्ष्य दिया है। इसे देखते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। संबंधित विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस बार मानसून अच्छा रहने की संभावना है। सोमवार को जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह ने बताया कि शासन से मिले लक्ष्य के अनुसार इस बार जिले में धान का उत्पादन पिछले वर्षों की तुलना में काफी बड़े पैमाने पर होगा। जिले में हर साल धान उत्पादन में हो रही बढ़ोतरी के चलते इस बार शासन ने पिछले सालों की तुलना में लक्ष्य में कई गुना बढ़ोतरी कर दी है। जिला कृषि अधिकारी के अनुसार पिछले साल जिले में धान उत्पादन का लक्ष्य कुल 19 हजार 786 हेक्टेयर भूमि पर उत्पादन करने का दिया गया था। इसके सापेक्ष जिले में ...