उरई, जून 5 -- शंकरपुर। संवाददाता कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित अभूतपूर्व महत्वाकांक्षी कार्यक्रम, विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 के अंतर्गत जालौन जिले के विकासखंड कुठौंद के ग्राम धर्मपुरा बरैला, छानी अहीर, शेखपुर अहीर में कृषकों के साथ संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अच्छी पैदावार करने के लिए किसानों को जागरूक किया गया और उनको अपनी फसल कीड़े मकोड़े से बचने की अहम जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान, झांसी की ओर से डॉ नकुल गुप्ता, वरिष्ठ वैज्ञानिक व डॉ. विजय कुमार गुप्ता तकनीकी अधिकारी ने संस्थान का प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र जालौन से डॉ विस्टर जोशी सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट एवं डॉ. रवि तिवारी पशु चिकित्सा अधिकारी (कुठौंद) जालौन ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में ल...