आरा, दिसम्बर 17 -- हिन्दुस्तान विशेष - बासमती, कतरनी समेत अन्य अच्छी क्वालिटी के चावल का होगा निर्यात - जिले के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि विभाग व जिला प्रशासन कर रहा तैयारी - एपेडा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय व बिहार कृषि विभाग की समन्वय से मिलेगा रास्ता - प्रगतिशील किसानों को कृषि विभाग की ओर से मिलेगा प्रशिक्षण युगेश्वर प्रसाद आरा। भोजपुर जिले के चावल का स्वाद अब अमेरिका, यूरोपियन देश और दुबई तक के लोग चखेंगे। इसमें बासमती, कतरनी समेत अन्य अच्छी क्वालिटी का चावल खास होगा। इसके अलावा भी अन्य किस्म के चावल का निर्यात किया जाएगा। जिले के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि विभाग व जिला प्रशासन की ओर से पहली बार यह तैयारी की जा रही है। एपेडा (एग्रीकल्चर प्रोसेस्ड एक्सपोर्ट डिवलेपमेंट अथर्टी) नई दिल्ली, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय...