गया, मई 4 -- शहर में भीषण गर्मी को देखते हुये नगर निगम ने जगह-जगह पनशाला की व्यवस्था की। आवारा मवेशियों के पानी पीने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी। ऐसे में बी होप संस्था के लोगों ने एक अच्छी पहल की और उनके लिए शहर में जगह-जगह पानी का गमला रखा। रविवार की सुबह संस्था के लोगों ने गांधी मैदान में करीब दो सौ लोगों को छोटा गमला भेंट किया। इस दौरान लोगों से आग्रह किया कि जो गमला आपको दिया जा रहा है। उसे अपने घर के बाहर पानी भर कर रखे जिससे कि आवारा पशुओं गाय, कुत्ता जैसे पशु अपनी प्यास बुझा सके। शहर के अलग-अलग स्थानों पर रखे गए 80 गमले संस्था के संस्थापक मो. शायर खान ने बताया कि अपने लिए तो सब जीते हैं दूसरे के लिए जी कर देखें उसका मजा ही कुछ और है। हमलोग शहर के मिर्जागालिब मोड़, गांधी मैदान, काशीनाथ मोड़, चौक सहित 80 स्थानों पर पशुओं के पानी पी...