पाकुड़, सितम्बर 16 -- पाकुड़िया। एसं स्वस्थ नारी शसक्त परिवार कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र सहित सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में चलाया जाना है। इसे लेकर मंगलवार को बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के बीपीएम, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, बीपीआरओ, बीपीओ सहित अन्य पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु इसका प्रचार प्रसार करने सहित अन्य निर्णय लिया गया। बैठक में जेएसएलपीएस सहित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रुप से जुड़ी महिलाओं व अन्य महिलाओं की स्वास्थ्य जांच को लेकर उन्हें प्रेरित कर स्वास्थ्य कैम्प में भेजेंगे, ताकि उनका स्वास्थ्य जांच किया जा सके। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गय...