नई दिल्ली, फरवरी 10 -- अपने बच्चे को अच्छी परवरिश देने का सपना सभी माता-पिता देखते हैं। बावजूद इसके कई बार बच्चे स्वभाव से जिद्दी और गुस्सैल बनने लगते हैं। किसी भी बच्चे में मौजूद उसकी अच्छी आदतें ना सिर्फ उसके शारीरिक और मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाती हैं बल्कि उसे जीवन में एक अच्छा इंसान बनने में भी मदद करती हैं। साइकोलॉजिस्ट के अनुसार, शिशु का मस्तिष्क जन्म के बाद कई वर्षों तक बढ़ता और विकसित होता रहता है। ऐसे में उन्हें जो कुछ भी जीवन के शुरूआत के सालों में सिखाया या बताया जाए, उसकी छाप जीवन भर के लिए उनके दिमाग में छपी रह सकती है और वो उन बातों को उम्र भर मानते रहते हैं। ऐसे में अपने बच्चे में सुधार करने और उसे एक अच्छा इंसान बनाने के लिए आइए जान लेते हैं, 5 ऐसी आदतों के बारे में, जिसे हर माता-पिता को अपने बच्चे को जरूर सिखाना चा...