मैनपुरी, जून 7 -- स्वयं को हनुमान भक्त बताने वाला मोहल्ला फकीरान निवासी नौशाद चारपाई लेकर टावर पर चढ़ गया। जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझा बुझाकर नीचे उतारा, तब लोगों ने राहत की सांस ली। यह ऐसा पहले भी कई बार कर चुका है। इस बार जब वह उतरा तो कहने लगा कि उसे टावर पर अच्छी नींद आती है। इसलिए चढ़ गया था। मोहल्ला फकीरान निवासी बीती शुक्रवार सुबह मोहल्ले में लगे टावर पर चारपाई लेकर चढ़ गया और आराम करने लगा। लोगों की जब नजर टावर की ओर गई तो लोगों में हड़कंप मच गया और टावर के पास भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। चौकी प्रभारी सतीश चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को समझाकर टावर से नीचे उतारा। आखिर नौशाद टावर पर क्यों चढ़ा था। ये हर बार अपने आपको हनुमान भक्त बताता हैं। जब पुलिस इससे ब...