मुजफ्फर नगर, फरवरी 21 -- जिले में कोई भी व्यक्ति खून की कमी की वजह से जिंदगी व मौत से नहीं जूझ नहीं सकता। इसकी वजह यह है कि जिला अस्पताल में क्षमता से अधिक ब्लड की व्यवस्था की गई है। गत जनवरी माह में करीब 55 कैंपों के जरिए 2400 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया है। हालांकि सरकारी ब्लड बैंक में अभी एबी निगेटिव ब्लड की कमी है। जबकि ओ पॉजीटिव ब्लड अधिक मात्रा में स्टॉक है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे अन्य को भी स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। रक्तदान को महादान भी कहा गया है। ऐसे में जिला ब्लड बैंक के अधिकारी व कर्मचारी समय समय पर लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करने के साथ प्रेरित करते रहते हैं। यही वजह...