अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) 22 करोड़ रूपए से शहर में पार्कों व सड़कों की सूरत बदलेगा। प्राधिकरण अवस्थापना निधि से कई कार्य कराएगा। एडीए प्रत्येक वर्ष अवस्थापना निधि से शहर के विकास से जुड़े कार्य कराता है। पिछले वर्ष इस निधि से बालिकाओं के कॉलेजों के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। इसके अलावा अन्य कई कार्य हुए थे। इस बार करीब 22 करोड़ से 60 से ज्यादा कार्य कराए जाने हैं। जिसमें शहर के कई चौराहों पर हाईमास्ट लाइटें, सड़क, डिवाइडर आदि का कार्य शामिल हैं। बीते दिनों जनप्रतिनिधियों व शहरवासियों द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर प्राधिकरण में कराए जाने वाले विकास कार्यों की सूची तैयार हो रही है। दिसंबर प्रथम सप्ताह में अवस्थापना निधि की बैठक के बाद का...