अलीगढ़, सितम्बर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के टप्पल-लोधा ब्लॉक के कॉलेज में 1.64 करोड़ से मल्टीपरपज हॉल सहित अन्य निर्माण होंगे। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत इसे चिन्हित किया गया है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने इसके लिए डीपीआर तैयार की गई है। प्रदेश में सरकारी माध्यमिक स्कूलों की तस्वीर बदलने के लिए प्रोजेक्ट अलंकार चलाया जा रहा है। इस योजना के जरिये यूपी के सरकारी स्कूलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। जिनमें स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, साफ पेयजल, अलग शौचालय, रैंप, सौर ऊर्जा का उपयोग और खेल के मैदान जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसी योजना के तहत जिले के स्कूलों में होने वाले कार्यों को लेकर अधिशासी अभियंता आरईएस चन्द्रवीर ने डीआईओएस को डीपीआर रिपोर्ट भेजी है। 0-यह होंगे कार्य विकास खंड लोधा...