सोहना, अक्टूबर 29 -- सोहना नगरपरिषद क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक बड़ी पहल की गई है। नगरपरिषद वार्ड तीन के गांव बालूदा में 10 एकड़ जमीन पर एक भव्य खेल स्टेडियम बनाने की तैयारी में जुट गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब 500 करोड़ खर्च होने का अनुमान है, जिसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। यह स्टेडियम आउटडोर और इंडोर ट्रैक से लैस होगा, जिसमें लगभग 12 से 15 अलग-अलग श्रेणी के खेलों की सुविधा खिलाड़ियों को मिलेगी। इन खेलों में कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, निशानेबाजी, बास्केटबॉल, स्क्वैश, फुटबॉल, हॉकी और दौड़ जैसे इंडोर व आउटडोर खेल शामिल होंगे। इस स्टेडियम का लाभ न केवल नगरपरिषद सीमा क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा, बल्कि दौला, हरचंदपुर, दमदमा, अभयपुर, गढ़ीबाजीदपुर, नाई नंगला औ...