नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- फेज चार में मजलिस पार्क से मौजपुर के बीच बनकर तैयार पिंक लाइन के विस्तार कॉरिडोर पर जल्द परिचालन के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दीवाली तक इसके परिचालन की उम्मीद है। मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) द्वारा सुरक्षा निरीक्षण किए जाने के बाद परिचालन शुरू करने की स्वीकृति भी दी जा चुकी है। पहले नवरात्र के दौरान ही इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन किसी कारण नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि दीवाली में इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो सकता है, लेकिन अभी तारीख तय नहीं है। ऐसे में स्थानीय लोगों और डीएमआरसी को इस कॉरिडोर के उद्घाटन की तारीख तय होने का इंतजार है। मौजूदा समय में पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच 59.24 किलोमीटर हिस्से पर मेट्रो का परिचालन होता है। फेज ...