नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- सराय काले खां से मोदीपुरम तक नमो भारत का पूरा रूट संचालन के लिए तैयार है। इसके लिए अंतिम रूप से मिलने वाली सीएमआरएस मंजूरी भी एनसीआरटीसी(नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन) को मिल चुकी है। सूत्रों के मुताबिक पूरा रूट बड़े आयोजन के साथ खोला जाएगा। करीब 82 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर नमो भारत दौड़ेगी। यात्रियों को अभी न्यू अशोकनगर से मेरठ दक्षिण तक यात्रा की सुविधा मिल रही है। ट्रेन संचालन की अंतिम तैयारी के रूप में सभी स्टेशनों पर नागरिक सुविधाओं को भी चालू किया गया है।दस मिनट में मिल रही है ट्रेन नमो भारत को न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण के बीच 15 मिनट के अंतराल पर चलाया गया था। 82 किलोमीटर लंबे रूट पर चलने के बाद इसमें यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी। इसे देखते हुए एनसीआरटीसी ने पहले ही ट्रेन के अंतराल को घटाकर 10 मि...