गुरुग्राम, अक्टूबर 10 -- त्योहारों के मौसम को देखते हुए गुरुग्राम नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। दीवाली से पहले चार हजार कर्मचारी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एक विशेष अभियान में जुटेंगे। निगम की योजना के तहत पूरे शहर की सड़कों और प्रमुख कूड़ा घरों से गंदगी को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा। सफाई कर्मचारी मुख्य सड़कों के किनारे जमी मिट्टी और पुरानी गंदगी को हटाएंगे। इससे सड़कों पर धूल का स्तर कम होगा और हवा की गुणवत्ता में सुधार आएगा। सभी कूड़ा घरों को चारों तरफ से कवर किया जा रहा है। पुराने गुरुग्राम में अभी भी लगभग सौ फीसदी घरों से कूड़ा एकत्रित नहीं हो पा रहा है। निगम ने ऐसे में पुराने गुरुग्राम के छूटे हुए क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर दिया है। गुरुग्राम के निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया...