नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- दिल्ली परिवहन निगम ने 15 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद अंतरराज्यीय बस सेवा फिर से शुरू कर दी है। इसके तहत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कश्मीरी गेट बस अड्डे से दिल्ली-बड़ौत रूट पर तीन इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान सीएम ने दिल्ली की बसों में डिजिटल टिकटिंग सेवा और बसों में ऑनलाइन टिकट बुक कराने के लिए 'चलो ऐप' का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली वालों को रोज नई-नई सौगातें मिल रही हैं। विकसित भारत-विकसित दिल्ली का सपना जल्द ही साकार होगा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने परिवहन विभाग को लाभ देने वाली सभी योजनाएं बंद कर दी थी। अंतरराज्यीय बसों का परिचालन बंद कर दिया गया था। उन्होंने पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली को पेरिस-लंदन बनाने का दावा करने वाले, खु...