नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- राजधानी दिल्ली में ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है। आने वाले दिनों में शीतलहर चलने और घना कोहरा होने के आसार हैं। इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षा निदेशालय ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। निदेशालय ने छात्रों को सर्दी से बचाने के लिए स्कूलों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निर्देश के मुताबिक, स्कूलों को अब ठंड तक छात्रों को पीने के लिए गुनगुना पानी उपलब्ध कराना होगा। सरकारी स्कूलों के प्रमुख इसे सुनिश्चित करने के लिए एसएमसी फंड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ठंड बढ़ने पर सुबह की प्रार्थना सभा को कक्षाओं में ही कराने को कहा गया है। साथ ही छात्रों की बाहर की गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा छात्रों ने ठीक से गर्म कपड़े पहने हैं या नहीं इसकी भी शिक्षक को हर दिन जांच करनी होगी। स्कूल प्रमुख उन बच...