गुरुग्राम, जनवरी 1 -- मिलेनियम सिटी की तीन मुख्य सड़कों पर जाम से राहत दिलाने के लिए एलिवेटेड रोड (फ्लाईओवर) तैयार करने में 1390 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। डीपीआर तैयार करने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से सलाहकार कंपनी नियुक्त की जाएगी। 15 जनवरी तक इस योजना को लेकर टेंडर आमंत्रित कर दिए जाएंगे। जीएमडीए ने राजीव चौक से लेकर ओल्ड रेलवे रोड होते हुए चिंतपूर्णी मंदिर के समीप से सेक्टर-पांच-छह की मुख्य सड़क और शीतला माता रोड होते हुए अतुल कटारिया चौक तक करीब 7.4 किमी लंबा फ्लाईओवर तैयार करने की योजना बनाई है। चार लेन के इस एलिवेटेड रोड के निर्माण पर करीब 750 करोड़ रुपये की लागत आनी है। इस एलिवेटेड रोड को अतुल कटारिचा चौक से गांव डूंडाहेड़ा (दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर) तक तैयार किया जाएगा, जिसकी लंबाई करीब प...