नई दिल्ली, अगस्त 14 -- दिल्ली से बिहार आने-जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। बिहार के गया जंक्शन से अयोध्या और नई दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। 22 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा कर सकते हैं।बिहार जाने वालों को मिलेगी राहत गया से अयोध्या के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस की समय सारिणी जारी की गई है। हालांकि, रेल अधिकारियों ने बताया कि पहली प्राथमिकता गया से नई दिल्ली अमृत भारत ट्रेन चलाने की है। गया जी में अमृत भारत ट्रेन की रेक भी पहुंच गई है। इन ट्रेनों के परिचालन से नई दिल्ली के रोजना चलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस में भीड़ से राहत मिलेगी। गया जंक्शन से नई दिल्ली के अमृत भारत ट्रेन परिचालन की मांग काफी समय से की जा रही है।अयोध्या भी जाएगी ट्रेन गया से अयोध्या और गया से नई दिल्ली के बीच अमृत भारत ...