नई दिल्ली, मई 1 -- नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिसका फायदा UPI यूजर्स को मिलने वाला है। 16 जून, 2025 से UPI लेनदेन (डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड दोनों पर आधारित) में अब केवल 15 सेकेंड्स का वक्त लगेगा। पहले इसमें 30 सेकेंड्स का वक्त लगता था। नए मेंडेट में अलग-अलग फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल UPI ऐक्टिविटीज के लिए API रिस्पॉन्स टाइम में बदलाव किया जाए। NPCI ने सभी UPI नेटवर्क पार्टनर्स, जैसे कि बैंकों और थर्ड पार्टी ऐप्स (PhonePe, Google Pay, Paytm आदि) को यह निर्देश दिया है कि वे अपने सिस्टम में ऐसी तकनीकी सुधार करें जिससे ट्रांजैक्शन की प्रोसेसिंग स्पीड और ज्यादा तेज हो। इस सुधार का सीधा फायदा एंड-यूजर्स को मिलेगा और अब फटाफट पेमेंट किया जा सकेगा। NPCI ने बैंकों और थर्ड पार्टी UPI ऐप...