बोकारो, जनवरी 16 -- चास प्रतिनिधि। गर्मी से चासवासियों के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में पावर कट की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से हाईटेंशन तार बदलने सहित फुदनीडीह सब स्टेशन तक मुख्य लाईन की जर्जर तार बदले जाने से चास के साथ चिराचास की पावर कट की समस्या से घनी आबादी को राहत पहुंचेगी। फुदनीडीह सब स्टेशन से चिराचास सहित सटे क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या से पूरी तरह से उपभोक्ताओं को राहत पहुंचेगी। इस बाबत विभाग के ईई ने बताया कि इंफ्रास्टेक्चर मजबूती से तारों में जरूरत अनुसार सप्लाई दिया जा सकेगा। गर्मी में कमजोर तार टुटने की समस्या के साथ जरुरत अनुसार पावर सप्लाई भी प्रभावित होता है। नये सब स्टेशनों में आवश्यकता अनुसार मिलेगी पावर : क्षेत्र के सभी नये सभी सब स्टेशनों में आवश्यकता अनुसार पावर देने की योजना है। नया सब स्...