झांसी, दिसम्बर 4 -- बुन्देलखंड में बेर को अब तक सहज रूप में लिया गया। पर, अब बेर से बने प्रोडक्ट नेशनल लेविल के बाजार में उतर चुके है। यह सब प्रदेश सरकार की प्रेरणा से झांसी के स्टार्टअप से हुआ। बेर से बने उत्पाद बाजार में अब जैम जूस और चॉकलेट टॉफी बनाकर उतार दी है। इनकी बिक्री शुरू भी हो चुकी। सरकार भी खरीद कर रही है तो प्राईवेट तौर पर भी बाजार में बेचना शुरू कर दिया है। प्रदेश सरकार के स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने की पॉलिसी से बुंदेलखंड की महिलाओं ने सफलता की नई कहानियां लिखने का काम किया है। झांसी की कई महिलाओं के स्टार्टअप्स इस समय देश और प्रदेश में चर्चा के केंद्र में हैं, जिनमें से एक है शिवानी के बेर से बने प्रोडक्ट लेकर है। स्टार्टअप लेकर शिवानी बुंदेला है। बेर से बनाए प्रोडक्ट के लिए प्रोसेसिंग प्लांट भी लगा लिया है। झांसी जिले ...