अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शेखाझील, धरणीधर सरोवर, प्राचीन खेरेश्वरधाम, मंगलायतन धाम या जिले के अन्य कोई पर्यटन व धार्मिक स्थल। अगर इन स्थानों के आसपास आपका घर है तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। अब आप एक से छह कमरों वाले मकान को होम स्टे में बदलकर घर बैठे पैसा कमा सकेंगे। जी हां, ऐसा हो सकेगा पर्यटन विभाग पर्यटन को बढावा देने के लिए बेड एंड ब्रेक फास्ट और होम स्टे योजना से। पर्यटन विभाग में अपने मकान को आसानी से होम स्टे के रूप में न सिर्फ पंजीकरण करा सकेंगे बल्कि विभाग की योजना के तहत दिए जाने वाले लाभों का भी फायदा उठा सकेंगे। अलीगढ़ में ताला-हार्डवेयर व एएमूय की वजह से देश-दुनिया में पहचान रखता है। पर्यटन की दृष्टि से भी यहां पर कुछ स्थल हैं जो एतिहासिक हैं। बाहर से आने वाले लोग इन पर्यटन स्थल के नजदीक ही होम ...