अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत 10 करोड़ की लागत से बनने वाले बारातघर का मंगलवार को भूमि पूजन किया गया। मथुरा बाईपास स्थित निकट इगलास पम्पिंग स्टेशन के पास बनने वाले बारातघर को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किए जाने का दावा नगर निगम ने किया है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि नगर निगम भूमि पर 10.11 करोड़ की लागत से बारात घर का जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, महापौर प्रशांत सिंघल ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ इसके निर्माण कार्य का भूमि पूजन के साथ शुभारंभ किया। सीएनडीएस द्वारा संचालित इस महत्वाकांक्षी परियोजना को 18 मार्च 2025 को स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसके बाद एक अगस्त 2025 से कार्य प्रारंभ किया जाना निर्धारित है। परियोजना को 31 अक्टूबर 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया...