अमरोहा, अक्टूबर 28 -- संवाददाता। जोया ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत भीकनपुर मूंढा हाईटेक हो गई है। बड़ी आबादी वाली इस ग्राम पंचायत को 68 सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है। इतना ही नहीं गांव के चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिए सचिवालय में बकायदा कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। हर परिवार की जिम्मेदारी तय कर लाइव फीड स्टोर करने लिए बड़ी स्क्रीन के साथ ही हाईस्पीड वाईफाई इंटरनेट कनेक्शन व डीवीआर का सेटअप भी लगाया है। भीकनपुर मूंढा जिले की पहली ग्राम पंचायत है, जिसे ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है। डिडौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि इस सराहनीय कार्य में ग्राम प्रधान मोहित चौधरी का विशेष योगदान है। जिन्होंने गांव के मुख्य मार्गों और चौराहों पर 68 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। यह पहल अमरोहा पुलिस अधी...