बुलंदशहर, सितम्बर 17 -- बुलंदशहर। शिकारपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री अनिल शर्मा के प्रस्ताव पर शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के दो बड़े मार्गों का 30.35 करोड़ की लागत से सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराया जाएगा। विधायक अनिल शर्मा ने बताया कि जहांगीराबाद-शिकारपुर मार्ग का पूर्व में चौड़ीकरण हो चुका है। अब 10.670 किलोमीटर लंबे मार्ग का 15.94 करोड़ की लागत से सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा। इस मार्ग के बनने से जहांगीराबाद से शिकारपुर आवागमन का सुलभ हो सकेगा। इससे अनूपशहर शुगर मिल जाने के लिए भी किसानों को राहत मिलेगी। साथ ही गांव सलेमपुर-हुर्थला-मौरोनी और आंचरू कलां का करीब 8.235 किलोमीटर लंबे मार्ग का 14.41 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा। विधायक अनिल शर्मा ने बताया कि सलेमपुर से आ...