अमरोहा, नवम्बर 25 -- अमरोहा। अमरोहा रोडवेज डिपो के बड़े में दस नई बसें जल्द शामिल हो जाएंगी। 26 नवंबर को डिपो से चालक-परिचालकों को नई बसों को लेने के लिए कानपुर कार्यशाला भेजा जाएगा। 28 व 29 नवंबर तक डिपो में नई बसें पहुंच जाएंगी। नई बसों के आने से डिपो में बसों की संख्या 96 से बढ़कर 106 हो जाएंगी। नई बसों को ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा। विभागीय अफसरों के मुताबिक डिपो से विभिन्न मार्गों के लिए ग्रामीण बस सेवा संचालित की जाएगी। तहसील मुख्यालयों को जिला मुख्यालय से जोड़ा जाएगा। इसके लिए बसों के रूट निर्धारित किए जा रहे हैं। एआरएम केसी गौड़ ने बताया कि डिपो को दस नई रोडवेज बसें प्राप्त होने के मुख्यालय से आदेश मिल गए हैं। 26 नवंबर को डिपो से चालक-परिचालकों को नई बसों को लेने के लिए कानपुर कार्यशाला भेजा जाएगा। 28 व 29 नवंबर तक डिपो के ...