संभल, अक्टूबर 14 -- पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने उपभोक्ताओं की सहूलियत और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। निगम द्वारा 15, 16 एवं 17 अक्टूबर को तीन दिवसीय मेगा कैंप अभियान आयोजित किया जा रहा है, जो जिलेभर के प्रत्येक वितरण खंड में संचालित होगा। इस व्यापक अभियान का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को बिजली से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाएं और समाधान एक ही स्थान पर, एक ही दिन में उपलब्ध कराना है। मेगा कैंप में उपभोक्ताओं को लंबित बिल जमा करने, गलत बिल, ओवरचार्जिंग जैसी समस्याओं का मौके पर समाधान होगा। सोलर रूफटॉप लगवाने के इच्छुक उपभोक्ता योजना की जानकारी और पंजीकरण करा सकेंगे। उपभोक्ता पारदर्शी बिलिंग के लिए स्मार्ट मीटर का लाभ उठाएं। व्यवसाय या घरेलू जरूरतों के अनुसार बिजली लोड को बढ़वाने का मौका पाएं। हर समस्या क...