अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सीएम ग्रिड योजनांतर्गत बन रही स्वर्ण जयंती नगर से रमेश विहार की सड़क 15 नवम्बर तक पूर्ण होगी। सोमवार को नगरायुक्त प्रेमप्रकाश मीणा ने नगर निगम व एडीए की टीम के साथ सड़क निर्माण का जायजा लिया। सड़क निर्माण में बाधक अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। चेतावनी देते हुए कहा कि अगले दो दिन में स्वयं अतिक्रमण हटा लें नहीं तो नगर निगम कार्यवाही करेगा। इसके साथ ही निर्माण में लापरवाही करने पर भारी जुर्माना लगाए जाने की चेतावनी कंस्ट्रकशन फर्म को दी। करीब 18 करोड़ की लागत से स्वर्ण जयंती नगर से रमेश विहार 100 फुटा रोड सड़क चौड़ीकरण, यूटिलिटी एवं नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण में कई भवन स्वामियों द्वारा किए गए स्थाई अतिक्रमण को एडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम ने हटाने की कार्रवाई पिछले ...