अमरोहा, जनवरी 29 -- कुमराला-चकनवाला-बछरायूं मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव मंजूर कर शासन ने 14 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शासन ने तीन करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त भी कर दी है। 3.75 मीटर मीटर चौड़े कुमराला-चकनवाला-बछरायूं अन्य जिला मार्ग के दस किमी लंबाई में 5.5 मीटर चौड़ीकरण का टेंडर पीडब्ल्यूडी ने जारी कर दिया है। अब जल्द होने वाले मार्ग के चौड़ीकरण से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। गजरौला में पुलिस चौकी से कुमराला-चकनवाला-बछरायूं मार्ग के दिन बहुरने वाले हैं। मार्ग के चौड़ीकरण से बहुत जल्द सफर की राह आसान होगी। गौरतलब है कि मार्ग पर बने गहरे गड्ढों की वजह से लोगों को लंबे समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मार्ग पर आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। 3.75 मीटर चौड़े और करीब 20 किमी लंबे अन्य जिला मार्ग के ...