रामगढ़, जून 9 -- रामगढ़। अंकित कुमार (शहर प्रतिनिधि) । शहर वासियों के लिए खुश खबरी है। सपने के आवास का ख्वाब जल्द पूरा होगा। नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार ने नगर परिषद रामगढ़ के 796 पीएम आवास को स्वीकृत्ति प्रदान किया है। सभी को पीएम आवास योजना 2.0 के तहत योजना का लाभ मिलेगा। नियमानुसार प्रत्येक आवास के लिए लाभुकों को 2.50 लाख रुपए मिलेगा। नगर परिषद रामगढ़ में आवास के लिए करीब 20 करोड़ रुपए का वितरण होगा। नगर परिषद रामगढ़ में सर्वे के लिए 2000 का लक्ष्य निर्धारित था। इसके विरुद्ध 3117 आवेदन विभाग को प्राप्त हुआ। जिसमें अब तक 2119 आवेदनों का वेरिफिकेशन हो चुका है। जो कि लक्ष्य से 106% अधिक है। वहीं अब तक जियो वेरिफिकेशन के लिए 55 पेंडिंग है। जबकि कुल 8 आवेदन निरस्त भी किए गए हैं। शेष बचे आवेदन का वेनिफिकेशन का प्रक्रिया युद्ध स्तर ...