अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम के वार्ड-आठ, सराय लावरिया का गुरूवार को नगरायुक्त प्रेमप्रकाश मीणा ने निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र में पार्क, वार्ड कार्यालय बनाए जाने और जलकल कंपाउंड के आवासों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि नगर निगम के पुराने जलकल कंपाउंड में वर्षों से रह रहे परिवारों का भौतिक सत्यापन अभियान चलाया जाएगा, ताकि वास्तविक रूप से निवास कर रहे लोगों की पहचान की जा सके। उन्होंने सम्पत्ति प्रभारी को सत्यापन कार्य पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाएगा। निरीक्षण में नगर आयुक्त ने क्षेत्र में स्थित पुराने एवं कण्डम शौचालय को हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि उस स्थान पर नागरिक सुविधा हेतु वाटर बॉक्स में वार्ड कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा। इससे वार्ड के लोगों को स्थ...