गाज़ियाबाद, दिसम्बर 26 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा के चार सेक्टरों में करीब ढाई किलो मीटर लंबा नाला नए सिरे से बनाया जाएगा। इस कार्य को करने में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये का खर्च होगा।इसकी टेंडर प्रक्रिया पुरी कर ली गयी है। जनवरी माह से नाले का निर्माण कार्य शुरू होगा। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, वसुंधरा में कई नाले चोक हो चुके हैं। सफाई के बाद भी हर दूसरे दिन ओवरफ्लो की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे स्थानीय लोगों को बरसात के दिनों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़कों और कॉलोनियों में पानी जमा हो जाने से आवागमन बाधित होता है और गंदगी व मच्छरों की समस्या बढ़ जाती है। इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम ने नाले को नए सिरे से बनाने का निर्णय लिया है। परियोजना के तहत वसुंधरा सेक्टर-1 से सेक्टर-4 तक के इलाके में नाला ...