अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महानगरवासियों को स्मार्ट सिटी के तहत बुधवार को फूड प्लाजा की सौगात मिल गई। बीएसएनएल एक्सचेंज के सामने शुरू हुए इस प्लाजा में शहरवासियों लखनऊ की चाट, मिलेट्स सहित 18 तरह के व्यंजनों का स्वाद लोगों को मिल सकेगा। लगभग एक करोड़ रूपए की लागत से तैयार किए गए स्मार्ट फूड प्लाजा में फाउंटेन, लैंडस्पेकिपंग व दिव्यांगजनों की भी सुविधा भी उपलब्ध होगी। बुधवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, मेयर प्रशांत सिंघल, कमिश्नर संगीता सिंह, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, पार्षद नईम अहमद, विनीत यादव, इमरान, भाजपा उपाध्यक्ष शिव नारायण शर्मा पहले फ़ूड प्लाजा का शुभारंभ किया। नगर आयुक्त ने बताया कि नव-विकसित फूड प्लाज़ा में कुल 18 सुव्यवस्थित दुकानें, सुंदर सजावटी फाउंटेन, आकर्षक लैंडस्केपिंग...