अलीगढ़, अगस्त 12 -- अलीगढ़, सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ। प्रदेश के राजमार्गों पर 100 करोड़ रूपए के बजट से सुविधा भवन तैयार होंगे। पर्यटन विभाग ने राज्य और राष्ट्रीय राजमार्ग पर मार्गीय सुविधाएं (वे साइड एमिनिटी) विकसित करने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं। पर्यटन विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता पर है। भव्य आयोजनों और सुविधाओं के चलते पर्यटकों की संख्या में भी लगतार बढ़ोतरी हो रही है। पर्यटकों को भ्रमण के दौरान अक्सर राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर विश्राम और शौचालय आदि की सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ता है। बहुत से मार्गों पर लंबी दूरी तक ऐसी सुविधाएं नहीं मिलती हैं। वहीं कुछ पर्यटन स्थलों को जाने वाले अन्य मार्गों पर भी ऐसी सुविधाओं को लेकर समस्या आती है। वर्ष 2025-26 के बजट में मार्गीय सुविधाओं के विकास के लिए प्रदेश सरकार ने 100 करोड़ रूपए की ...