अमरोहा, नवम्बर 8 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले की सड़कों की हालत सुधारने की कवायद में हसनपुर-रहरा-गवां मार्ग से रुखालू मार्ग के जीर्णोद्धार को शासन ने मंजूरी दे दी है। जर्जर हाल 2.7 किमी लंबे मार्ग की हालत सुधारने में दो करोड़ 20 लाख 59 हजार रुपये की लागत आएगी। इसमें से शासन ने 61.63 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त भी कर दी है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिले की जर्जर हाल सड़कों की हालत सुधारने की कवायद तेज कर दी गई है। इसी कवायद में हसनपुर-रहरा-गवां मार्ग से रुखालू मार्ग के नवनिर्माण को शासन की मंजूरी मिल गई है। शासन की मंजूरी के बाद 2.7 किमी लंबे जर्जर हाल मार्ग को अब दोबारा बनाया जाएगा। गौरतलब है कि मार्ग पर बने गहरे गड्ढों की वजह से क्षेत्र के दर्जनभर गावों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर सफर करते हुए आए दिन ...