सहारनपुर, सितम्बर 11 -- तहसील बेहट और घाड़ क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। शासन से तहसील बेहट क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। इस मांग को लेकर एमएलसी शाहनवाज खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पिछले दिनों मुलाकात की थी। बताया था कि इस इलाके में घाड़ क्षेत्र में हर वर्ष गर्मी में सबसे ज्यादा अग्निकांड़ होते हैं। इसके साथ ही सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी का मंदिर हैं, जहां हर वर्ष दो बार मेला भरता है और लाखों श्रद्धालु भी मां के दर्शन करने आते हैं। बताया था कि रोजाना बड़़ी संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या रहती है। अब अग्नि शमन केंद्र बनाए जाने को विशेष सचिव अभय कुमार पत्र जारी कर दिया है। एमएलसी शाहनवाज खान ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। बेहट क्षेत...