गुड़गांव, दिसम्बर 28 -- गुरुग्राम। पीएमश्री योजना के तहत गुरुग्राम के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने की तैयारी तेज हो गई है। आने वाले सत्रों में पीएमश्री स्कूलों में पढ़ाई का पैटर्न बदलेगा और इन्हें चरणबद्ध तरीके से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से जोड़ा जाएगा। जिले के चार पीएमश्री स्कूलों को पहले ही सीबीएसई की मान्यता मिल चुकी है, जबकि शेष चार स्कूलों के लिए वर्ष 2026 से मान्यता प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शिक्षा विभाग के अनुसार, सीबीएसई से मान्यता मिलने के बाद ही पीएमश्री स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न के तहत पढ़ाई और परीक्षा कराई जा सकेगी। फिलहाल जिन स्कूलों को मान्यता नहीं मिली है, वहां इस सत्र में हरियाणा शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुसार ही परीक्षाएं होंगी। हालांकि, विभाग का फोकस जल्द से जल्द सभी पीएमश्री स...