महाराजगंज, अप्रैल 22 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले के शहरवासियों को बहुत जल्द बिजली के नंगे तार से निजात मिलेगी। इसके लिए विभाग ने सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कार्यदायी संस्था नंगे तार की जगह बिजली केबिल लगाएगी। बिजली केबिल लगने के साथ ही हादसा की आशंका कम होने के साथ ही लाइन लास में कमी होगी। जिले कें 11 नगर निकाय हैं। इनमें चार नई नगर निकाएं शामिल हैं। इन निकायों में अधिकांश पोल पर बिजली के नंगे तार दौड़ रहे हैं। नंगे तार में दौड़ रही बिजली से स्पार्किंग के साथ हादसा होने की आशंका अधिक है। इतना ही नही नंगे तार से लाइन लास भी हो रही हैं। इसे कंट्रोल करने के लिए शासन ने निकायों में दौड़ रहे बिजली के नंगे तार की जगह केबिल लगाने का आदेश दिया है। शासन का आदेश मिलते ही विभाग हरकत में आ गया है। नंगे बिजली तारों का ...