पूर्णिया, दिसम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के लिए नए साल की शुरुआत एक बड़ी खुशखबरी के साथ होने जा रही है। नगर निगम की ओर से हाउसिंग फॉर ऑल योजना के तहत 1800 से अधिक पात्र लाभुकों को नया आवास मिलने का रास्ता साफ हो गया है। बड़ी संख्या में शहरवासियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों का पक्के घर का सपना पूरा होने जा रहा है। नगर निगम सूत्रों के अनुसार आवास योजना के लिए लगातार बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। प्राप्त आवेदनों का नगर निगम द्वारा वार्ड स्तर पर सर्वेक्षण और स्क्रुटनी कराई जा रही है, ताकि वास्तविक और पात्र लाभुकों को ही योजना का लाभ मिल सके। निगम का साफ कहना है कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी की जा रही है। चा...