सहारनपुर, अक्टूबर 15 -- देहात के लोगों के लिए अच्छी खबर है कि जल्द ही, लंबे समय से जर्जर हो रखे ग्रामीण और अन्य जिला मार्गों की सूरत बदलने जा रही है। शासन ने करोड़ों रुपये जारी कर दिए है जिससे करीब 30 प्रमुख ग्रामीण व अन्य जिला मार्गों की विशेष मरम्मत कराई जाएगी। खास है कि देहात क्षेत्रों में कई सड़कें एकदम खस्ताहाल हो चुकी हैं। कई पैच तो इतने खस्ताहाल हैं कि सड़क में गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं। बरसात के बाद हालात और बिगड़ गए थे, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। अब लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने ढाई दर्जन से अधिक सड़कों के निर्माण व विशेष मरम्मत कार्य को स्वीकृति दे दी है। अधिकारियों के अनुसार, स्वीकृत परियोजनाओं की कुल लागत का आधा पैसा भी जारी कर दिया गया है। ताकि तत्काल काम शुरू हो सके। ग्रामीणों ने फैसले का स्वा...