अमरोहा, फरवरी 8 -- -जांच करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रेजिएंट की अस्पताल प्रशासन ने शासन को भेजी डिमांड फोटो... अमरोहा, संवाददाता। हार्मोन, थायराइड, विटामिन डी और विटामिन बी-12 की महंगी जांच कराने से मजबूर मरीजों के लिए सेहत से जुड़े मुद्दे की अच्छी खबर है। ऐसी तमाम तरह की जांचों के लिए जिला अस्पताल को शासन से इम्यूनोएसे एनालाइजर मिल गया है। जांचें करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रेजिएंट की अस्पताल प्रशासन ने शासन को डिमांड भेजी है। रेजिएंट मिलते ही अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में हार्मोन, थायराइड, विटामिन डी और विटामिन बी-12 की जांच शुरू की जाएगी। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार अपग्रेड की जा रही हैं। इसी कवायद में अस्पताल को शासन स्तर से हार्मोन, थायराइड, विटामिन डी और विटामिन बी-12 की जांच करने वाला करीब 18 लाख रुपये कीमत...