पूर्णिया, नवम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में जन औषधि केन्द्र से जरूरतमंद मरीज को राहत मिल रही है। इस केन्द्र के जरिए जरूरतमंद को सस्ते दाम में उनके जरूरत की सभी दवा मिल रही है। जिले में इस केन्द्र की संख्या बढ़ने से अब शहरी क्षेत्र के मरीजों को भी राहत मिलने लगी है। पहले इस केन्द्र की सुविधा अमौर के हलालपुर, बनमनखी के मवेशी हाट मेन रोड और जानकीनगर चोपड़ा बाजार क्षेत्र तक सीमित होने से गांव के लोगों को ही इस केन्द्र से मिलने वाली कम कीमत की दवा का लाभ मिल रहा था। मगर अब यह सेवा शहरी क्षेत्र में भी स्थापित हो गया है। इस तरह से ग्रामीण क्षेत्र के तीन केन्द्र के अलावा तीन शहरी क्षेत्र में जन औषधि केन्द्र की सेवा शुरु हो गई है। इस तरह से जिले में कुल आधे दर्जन केन्द्र संचालित हैं। यह सेवा अब शहर के रजनी चौक के समीप, चुनापुर...