अमरोहा, नवम्बर 3 -- अमरोहा, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की बीएसएल-2 लैब में काला पीलिया के वायरल लोड की जांच के बाद पांच सैंपल क्रास जांच के लिए पिछले सप्ताह लखनऊ की लैब को भेजे गए थे। सैंपलों की वैलेडिशन रिपोर्ट मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग को मिल गई है। इसमें दोनों लैबों की जांच रिपोर्ट समान आई है। विभाग की लैब में अब जल्द ही जांच शुरू की जाएगी। इससे मरीजों की दो महीने में मिलने वाली वायरल लोड की जांच रिपोर्ट अब केवल तीन से चार दिन में मिलेगी। जिले में काला पीलिया के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच दिल्ली और मेरठ की लैबों ने बीमारी के वायरल लोड की जांच करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। इसके चलते बीते अगस्त माह से मरीजों के करीब 1000 सैंपल विभाग की बीएसएल-2 लैब में रखे हुए हैं। मरीजों की परेशानी को देखते हुए विभागीय स्तर पर महीनेभर पहले वायरल लोड ...