अमरोहा, अप्रैल 17 -- डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, बीपी, शुगर, हैपेटाइटिस समेत 14 तरह की बीमारियों के लक्षण दिखाई देने पर जांच कराने के लिए मरीजों को सीएचसी-पीएचसी और जिला अस्पताल की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। लोग अपने नजदीकी आयुष्मान आरोग्य केंद्र पर ही जांचें करा सकेंगे। इसके लिए सभी केंद्रों पर जांच किटें उपलब्ध करा दी गई हैं। शहरी-ग्रामीण आबादी को स्थानीय स्तर पर ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की कवायद चल रही है। इसी कवायद में जिले की प्रत्येक पांच हजार आबादी पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए गए हैं। जिले में 180 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर इलाज के साथ ही बीमारियों की जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। संक्रामक और गैर संचारी बीमारियों के लक्षण दिखाई देने पर लोग अपने नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर जांच करा सकते हैं। जांच में बीमारी की...