अमरोहा, मई 2 -- नगर पालिका परिसर में बनने जा रही मुकुट लाइब्रेरी पर 39 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। लाइब्रेरी में बुजुर्गों की देखभाल के लिए ओल्ड एज केयर सेंटर की भी व्यवस्था की जाएगी। जीर्णोद्धार कर बनाई जाने वाली मुकुट लाइब्रेरी का डीएम निधि गुप्ता शनिवार को निरीक्षण करेंगी। शहर के मोहल्ला चौक निवासी साहू राधेमोहन ने अपनी पिता स्व.साहू मुकुट लाल की स्मृति में साल 1928 में नगर पालिका से सटे तीन कमरों के भवन में मुकुट पब्लिक लाइब्रेरी की स्थापना की थी। साहू राधेमोहन खुद लाइब्रेरी कमेटी के सेक्रेटरी थे। फिलहाल तक अपना वजूद खो चुका नगर पालिका का करीब 97 साल पुराना पुस्तकालय दशकों तक ज्ञान का भंडार रहा है। मुरादाबाद के बाद इकलौता पुस्तकालय होने के नाते मुकुट पब्लिक लाइब्रेरी की इलाकेभर में शान थी। नगर पालिका प्रशासन की बेरुखी से 90 के दशक में ...