बुलंदशहर, मई 29 -- अब सिकंदराबाद क्षेत्र से मथुरा-वृंदावन जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। रोडवेज प्रशासन जल्द ही सिकंदराबाद से मथुरा-वृंदावन के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इस सेवा के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को यात्रा में आसानी होगी और समय की भी बचत होगी। रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश सिंह चौहान ने बताया कि सिकंदराबाद डिपो से मथुरा-वृंदावन के लिए रोडवेज बस का संचालन शीघ्र शुरू किया जाएगा। बस बुलंदशहर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। इसके अलावा रबूपुरा होकर यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से मथुरा-वृंदावन जाने के लिए एक वैकल्पिक रूट का सर्वे भी किया जा रहा है।बस सेवा के लिए टाइम टेबल और किराया जल्द ही निर्धारित किया जाएगा। डिपो प्रशासन की योजना है कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्य...