अलीगढ़, नवम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अब शहरवासी घर बैठे ही सम्पत्ति कर के लिए स्वकर निर्धारण कर सकेंगे। शुक्रवार को संपत्ति कर की समस्याओं के निदान के लिए नगर निगम ने नगरायुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने गृहकर हेल्प डैस्क का शुभारंभ किया। स्वकर निर्धारण की सुविधा अगले चार दिनों में नगर निगम की वेबसाइट पर मिलेगी। नगरायुक्त ने बताया कि हाउस टैक्स की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर निगम सेवा भवन में उपभोक्ताओं को इधर उधर के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। हेल्प डैस्क का शुभारंभ करते हुए प्रभारी कर निर्धारण अधिकारी आरके कमल को अगले चार दिनों में जनमानस को अलीगढ़ नगर निगम की वेबसाइट पर स्वकर निर्धारण की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था को लागू करने के लिए कहा। 0-शहरवासी सीधे जोनल अधिकारी से कर सकेंगे संपर्क ज़ोन-1 ज़ोनल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त तपस्या...