संभल, जनवरी 1 -- उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय समिति ग्राम पीपली तहसील बिलारी जनपद मुरादाबाद में प्रवेश मिलेंगे। सत्र 2026-27 के लिए कक्षा-06 में 160 सीटों (80 बालक व 80 बालिकाओं) एवं कक्षा-09 में 66 सीटों (32) बालक व 34 बालिकाओं) के प्रवेश होने हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाईन/ऑफलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 31 जनवरी तक किसी भी सामान्य कार्यदिवस में सुबह दस से शाम पांच बजे तक कार्यालय सहायक श्रमायुक्त संभल से फ्री प्राप्त किए जा सकते है। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र 31 जनवरी शाम पांच बजे तक कार्यालय सहायक श्रमायुक्त संभल नगर पालिका परिषद में जमा किए जाएंगे। कक्षा छह के लिए छात्र की जन्मतिथि एक मई 2014 से पहले और 31 जुलाई 2016 के बाद नहीं होना चा...