फिरोजाबाद, अगस्त 10 -- फिरोजाबाद। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब बच्चों का कॉन्वेंट स्कूलों में पढ़ाई करने का सपना साकार हो रहा है। इस शैक्षिक सत्र में चार चरणों में 4358 आवेदन किए। इनमें से 4063 बच्चों को ऑनलाइन लाटरी के माध्यम से पास के कॉन्वेंट स्कूलों में प्रवेश दिलाए जा चुके हैं। जबकि 295 बच्चों ने स्वैच्छिक रूप से स्कूलों में प्रवेश नहीं लिए हैं। जिले ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कान्वेंट स्कूलों में छात्र संख्या के हिसाब से 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाए जाते हैं। शासन द्वारा स्कूल संचालकों को फीस दी जाती है। साथ ही अभिभावकों को पाठक-पुस्तक खरीदने के लिए पांच-पांच हजार रुपये उपलब्ध कराए जाते हैं। इस...