बागपत, सितम्बर 25 -- उत्तर प्रदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में सूचना प्रौद्योगिकी की पढ़ाई के लिए पूरा पाठ्यक्रम तैयार किया है। आइटी की पढ़ाई में कक्षा छह से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राएं एआई कोडिंग, डिजिटल लिट्रेसी, कंप्यूटिंग थिंकिंग पढ़ेंगे। इसके साथ ही एससीईआरटी की ओर से जिले के 10 विज्ञान शिक्षकों को आइआइटी कानपुर में तीन महीने के प्रशिक्षण का प्रबंध भी किया गया है। बीएसए गीता चौधरी ने बताया कि तय समय पर कवायद शुरू करने की तैयारी जिले में भी हो रही है। जनपद के सभी परिषदीय स्कूलों में जहां कक्षा छह से आठ तक के अध्ययनरत बच्चों को कवायद का लाभ मिलेगा। वह शिक्षक जिनकी आइटी व उससे जुड़े क्षेत्र में दिलचस्पी व जानकारी है, उनको आइआइटी कानपुर आनलाइन एवं आफलाइन प्रशिक्षण देगा। विभाग के अन...